बरेली: राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए एक साथ कर सकते हैं आवेदन

बरेली, अमृत विचार। राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए अब अभ्यर्थी एक साथ आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को यह भी विकल्प मिलेगा कि वे केवल राजकीय या निजी संस्थान के लिए ही आवेदन करें। सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे और पंजीकरण शुल्क अपने वर्ग के अनुसार एक बार ही देना होगा। शासन …
बरेली, अमृत विचार। राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए अब अभ्यर्थी एक साथ आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को यह भी विकल्प मिलेगा कि वे केवल राजकीय या निजी संस्थान के लिए ही आवेदन करें। सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे और पंजीकरण शुल्क अपने वर्ग के अनुसार एक बार ही देना होगा। शासन ने प्रदेश के सभी आईटीआई में अगस्त सत्र 2022-23 व अगले सत्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया तय कर दी है।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के प्रमुख सचिव सुभाष चंद शर्मा की ओर से जारी पत्र के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक, आरक्षण वर्ग व अन्य अर्हताएं पंजीकृत करानी होंगी। साथ ही राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को अपने निवास प्रमाणपत्र के अनुसार ब्लाक, तहसील, जिला या राज्य स्तर के आरक्षण की सहमति का भी विकल्प दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए कम से कम 25 दिन का समय मिलेगा।
खिलाड़ियों को मिलेगी वरीयता
अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता संबंधी परीक्षा के सभी विषयों के प्राप्तांकों के योग का प्रतिशत अंकित करना होगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा। राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारियों के पुत्र व पुत्रियों को प्रवेश में वरीयता मिलेगी, वहीं प्रवेश में राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को वरीयता के तीन अंक मिलेंगे। सीबीगंज स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राम प्रकाश ने बताया कि शासन की ओर से इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसी आधार पर अभ्यर्थियों के प्रवेश लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: रेल नीर की ओवर रेटिंग को लेकर सख्त हुआ रेल प्रशासन