बरेली: पटाखे की चिंगारी से बर्तन और दवा व्यापारियों की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

बरेली: पटाखे की चिंगारी से बर्तन और दवा व्यापारियों की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

बरेली, अमृत विचार। दीपावली पर पटाखों की चिंगारी से बर्तन और दवा व्यापारी की दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुचीं दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काफी देर हो गई।बर्तन व्यापारी की दुकान में सब कुछ जलकर राख …

बरेली, अमृत विचार। दीपावली पर पटाखों की चिंगारी से बर्तन और दवा व्यापारी की दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुचीं दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काफी देर हो गई।बर्तन व्यापारी की दुकान में सब कुछ जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं, गंधक पोटाश की चाबी से हादसा, कारीगर की मौत

थाना किला के गढ़ी चौकी के पास नीम की चढ़ाई के पास रहने वाले नदीम समशी की किला सब्जी मंडी के सामने बर्तनों की दुकान है। उनकी दुकान के ऊपर टीन शेड पड़ा है। उसके नीचे तिरपाल पड़ा है। बीती रात हुई आतिशबाजी के दौरान किसी तरह उनकी दुकान में चिंगारी पहुँच गई, जिससे उनकी दुकान में आग लग गई। जैसे ही उनके पड़ोसी ने उनको इसकी जानकारी दी वह दुकान पर पहुंचे और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी।

घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। व्यापारी ने बताया कि लाखों रुपए का सामान जलने से वह पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं।

वहीं, दूसरी घटना थाना प्रेम नगर क्षेत्र के कोहाड़ापीर की बताई जा रही है। यहां पर दवा व्यापारी अमित की दुकान है। उनकी दुकान में बीती रात करीब 10:00 बजे अचानक आग लग गई। जैसे ही उन्हें  इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों रुपए की दवाई जल चुकी थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: देर रात तक हुई जमकर आतिशबाजी, जगमगा उठा आसमान

ताजा समाचार