Bareilly: अब दोबारा होगी परीक्षा, MJPRU जल्द करेगा तारीख की घोषणा
बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है कि 17 दिसंबर को बीएससी थर्ड ईयर के पांचवें सेमेस्टर के वनस्पति विज्ञान का प्रश्नपत्र सिलेबस से बाहर था। जांच कमेटी की ओर से इस प्रश्नपत्र में पहले सेमेस्टर के प्रश्न पूछे जाने की पुष्टि के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई है। कुलपति की अनुमति के बाद जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 दिसंबर को परीक्षा शुरू होने से पहले दावा किया था कि इस बार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने के साथ परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी लेकिन इस दावे की 17 दिसंबर को तब धज्जियां उड़ गईं, जब बीएससी के पांचवें सेमेस्टर के वनस्पति विज्ञान के प्रश्नपत्र में पहले सेमेस्टर के प्रश्न पूछ लिए गए। इससे सभी परीक्षा केंद्रों पर अफरातफरी फैल गई। बरेली कॉलेज में नाराज परीक्षार्थियों ने कोरी कॉपी ही जमा कर दी। मुरादाबाद समेत कई जिलों में परीक्षार्थियों ने गुस्सा भी जताया। पर्चे फाड़कर फेंकने के साथ परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था।
बरेली कॉलेज और हिंदू कॉलेज मुरादाबाद समेत कई महाविद्यालयों ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर परीक्षा निरस्त कराने और दोबारा परीक्षा के लिए तिथि घोषित करने का अनुरोध किया था। पहले तो रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई गलती मानने से इन्कार कर दिया लेकिन महाविद्यालयों और परीक्षार्थियों का दबाव बढ़ा तो गुपचुप तरीके से जांच कमेटी गठित कर दी गई। उसकी रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा कर दी।
बीएससी तृतीय वर्ष के पंचम सेमेस्टर के वनस्पति विज्ञान के प्रश्नपत्र में पहले सेमेस्टर के प्रश्न पूछे जाने की पुष्टि हुई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट पर दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही दूसरी तिथि की घोषणा की जाएगी- संजीव कुमार सिंह, कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक।
यह भी पढ़ें- बरेली: अमित शाह का पुतला फूंकने पहुंचे सपा कार्यकर्ता...जमकर प्रदर्शन, हिरासत में कई लोग