Bareilly: ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों पर FIR, थ्री व्हीलर जब्त कर दूसरे को बेचा...ऐसे खुली पोल
बरेली, अमृत विचार : महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक और अकाउंटेंट ने जब्त किया थ्री व्हीलर दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। आरटीओ कार्यालय से रोड टैक्स जमा करने का नोटिस आने पर थ्री व्हीलर की मालिकन को धोखाधड़ी का पता चला। पीड़िता ने कोर्ट में वाद दायर कर फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक, अकाउंटेंट और थ्री व्हीलर खरीदने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फतेहगंज पश्चिमी के गांव उनासी निवासी गुरमुखी देवी ने बताया कि 6 अक्टूबर 2011 को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विस प्रा.लि. शाखा जेकेएस पैलेस द्वितीय तल सिविल लाइंस से थ्री व्हीलर फाइनेंस कराकर लिया था। जिसकी किस्त प्रति माह 5009 रुपये थी। वह नियमित किस्त जमा कर रही थीं। इसी दौरान उनका थ्री व्हीलर लगातार खराब होने के कारण खड़ा रहा। जिससे वह कुछ किस्तें जमा नहीं कर सकीं। इसपर फाइनेंस कंपनी के लोगों ने 27 अगस्त 2013 को थ्री व्हीलर उठा लिया। वह फाइनेंस कंपनी पर गईं। वहां कहा गया कि पहले रुपये जमा करो, तब थ्रीव्हीलर के बारे में बताया जाएगा। वह घर लौट आईं।
25 मई 2023 को उनके पास कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी के यहां से 25,770 रुपये रोड टैक्स जमा करने का नोटिस आया। वह फाइनेंस कंपनी पर पहुंची। वहां पता चला कि उनका थ्री व्हीलर बिना नोटिस दिए चुपके से कटरा चांद खान निवासी अनीस को बेच दिया गया। इस संबंध में उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: टीचर की हत्या, दोस्त को पेपर दिलाने गया था हल्द्वानी, फिर नदी किनारे मिला शव