Bareilly: दिल्ली तक फैला ICL कंपनी का ठगी का जाल, अब होगी वसूली

Bareilly: दिल्ली तक फैला ICL कंपनी का ठगी का जाल, अब होगी वसूली

बरेली, अमृत विचार: करोड़ों की ठगी करने वाली आईसीएल म्युचुअल बेनिफिट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दिल्ली में भी ठगी की है। एक मामले में उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग-चतुर्थ (उत्तर-पूर्व जिला) दिल्ली ने आरसी जारी करबरेली के गांधीनगर स्थित कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय से 1.03 लाख रुपये की रिकवरी करने के आदेश डीएम को दिया है।

उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग रिकवरी आदेश में कहा है कि आईसीएल म्युचुअल बेनिफिट्स कॉरपोरेशन के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई करते हुए 6 नवंबर 2023 को प्रतिवादी को एक लाख तीन हजार 339 रुपये के भुगतान का आदेश दिया गया था, लेकिन प्रतिवादी ने आदेश का पालन नहीं किया। जिलाधिकारी को जारी पत्र में आयोग ने कहा है कि यह धनराशि प्रतिवादी से भूमि राजस्व के बकाया के रूप में वसूल की जा सकती है। शिकायतकर्ता ने राशि की वसूली के लिए निष्पादन आवेदन प्रस्तुत किया है। डीएम को निर्देश दिया है कि प्रतिवादी से उपर्युक्त राशि वसूलकर 18 फरवरी 2025 या उससे पहले आयोग में जमा कराएं।

आयोग ने रिकवरी प्रमाणपत्र भी जारी किया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में भी कोर्ट ने इस कंपनी से रकम वसूली के आदेश दिए हैं। धनराशि वसूलने के लिए दोनों मामले प्रशासन के पास पहुंचे हैं। तहसील सदर प्रशासन को धनराशि वसूल कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य मामले में भी कोर्ट ने इस कंपनी से रकम वसूली के आदेश दिए हैं। दोनों मामलों में तहसील सदर प्रशासन को धनराशि वसूल कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 7 प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस, सील करने की चेतावनी 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: खेत में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, पिंजड़े में बंद कर मैलानी वन रेंज पहुंचाया
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले अंतरराष्ट्रीय छात्रों से अमेरिकी परिसर में लौटने का आग्रह 
Kanpur: हैलट में शुरू हुई रेटिना की जटिल सर्जरी, मरीजों को होगी सुविधा, इन विधियों से होंगे ऑपरेशन...
Lucknow University: ऑनलाइन कोर्सेज के साथ अपग्रेड होना जरूरी, MOOC की संगोष्ठी का आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर गतिरोध खत्म होने से खुश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर, बोले-PCB ने समझदारी दिखाई 
Kanpur: जीएसटी की बाधा, आटो पार्ट्स कारोबार रह गया आधा, कारोबारी बोले- टैक्स की पेचीदगी से हो चुके परेशान