बरेली: शराब के रुपये मांगने पर दबंगों ने सेल्समैन को पीटा, मचा हंगामा

बरेली: शराब के रुपये मांगने पर दबंगों ने सेल्समैन को पीटा, मचा हंगामा

बरेली, अमृत विचार। शराब के रुपये मांगने पर दबंगों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। इससे वहां पर हंगामा कट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। वहीं आरोपियों का कहना है कि वह शराब लेने से पहले बार कोड स्कैन कर रहे …

बरेली, अमृत विचार। शराब के रुपये मांगने पर दबंगों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। इससे वहां पर हंगामा कट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। वहीं आरोपियों का कहना है कि वह शराब लेने से पहले बार कोड स्कैन कर रहे थे। सेल्समैन इसका विरोध कर रहा था और शराब देने से इनकार कर रहा था। इसको लेकर ही विवाद हुआ था।

इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे सिविल लाइंस के जंक्शन रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान है। वहां पर सुभाषनगर के बदायूं रोड निवासी राहुल व नेकपुर निवासी विपिन वाल्मीकि शराब लेने गए थे। दोनों ने शराब मांगी तो सेल्समैन ने पहले रुपये देने की बात कही। इसपर दोनों शराब पहले देन की बात कहने लगे। इसपर सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों ने सेल्समैन के साथ गाली-गलौज की और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दो आरोपियों को पकड़कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना
शराब की दुकान पर मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें दोनों आरोपी सेल्समैन को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आरोपियों के साथ का एक व्यक्ति वहां से फरार हो गया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रामा सेंटर की सुविधा के लिए छह महीने करना पड़ेगा इंतजार