बरेली: ट्रामा सेंटर की सुविधा के लिए छह महीने करना पड़ेगा इंतजार

बरेली, अमृत विचार। घायल मरीजों के लिए संजीवनी साबित होने वाले जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की कार्य प्रगति काफी धीमी है। छह माह से पहले इसकी सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल सकेंगी। वहीं अस्पताल में स्वीकृत पदों के सापेक्ष डॉक्टर की तैनाती 50 फीसदी से भी कम है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन किस प्रकार ट्रामा …

बरेली, अमृत विचार। घायल मरीजों के लिए संजीवनी साबित होने वाले जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की कार्य प्रगति काफी धीमी है। छह माह से पहले इसकी सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल सकेंगी। वहीं अस्पताल में स्वीकृत पदों के सापेक्ष डॉक्टर की तैनाती 50 फीसदी से भी कम है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन किस प्रकार ट्रामा सेंटर का संचालन करेगा। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।

ट्रामा सेंटर बनने से दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल इलाज मिल सकेगा। जिले में कोई भी ट्रॉमा सेंटर नहीं था। निजी अस्पतालों में ही मरीजों को यह सुविधा मिल रही है। सरकारी अस्पताल में दुर्घटना में घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध नहीं हो पाता था। जिला अस्पताल से ऐसे घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जाता है। अब ट्रॉमा सेंटर संचालित होने पर यहां चिकित्सा की आपात सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। अभी सुविधाएं प्रारंभ होने में लंबा समय लग सकता है। राजकीय निर्माण निगम ट्रामा सेंटर का निर्माण कर रहा है। ट्रामा सेंटर की स्थापना एक अच्छी उपलब्धि साबित होगी।– डॉ. मेघ सिंह, अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव के बाद संगठन में होगा बदलाव- भूपेंद्र चौधरी