बरेली: पेड़ों के कटान से जैव विविधता पर पड़ेगा खराब असर, पर्यावरण प्रेमियों ने दिया डीएम को ज्ञापन
बरेली, अमृत विचार। शहर में पेड़ों की कटान फिर से शुरू हो गया है, इसे देखते हुए चिपको बरेली के बैनर तले पर्यावरण प्रेमियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट आरपी गुप्ता को सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि थोड़े ही सही मगर कुछ लोग इस …
बरेली, अमृत विचार। शहर में पेड़ों की कटान फिर से शुरू हो गया है, इसे देखते हुए चिपको बरेली के बैनर तले पर्यावरण प्रेमियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट आरपी गुप्ता को सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि थोड़े ही सही मगर कुछ लोग इस शहर में हैं जो पर्यावरण के मुद्दे को उठा रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने उनसे कहा कि आज हम जो पेड़ काट रहे हैं उसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना होगा। डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि यह संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए है। बरेली शहर में सड़कों के चौड़ीकरण को करीब 3200 पेड़ों का कटान किया जाना है। इससे पहले बीते एक साल में स्टेडियम रोड, विकास भवन रोड, महिला थाना रोड, पुलिस लाइन, सुभाषनगर, मैथोडिस्ट चर्ज, डेलापीर से एयरफोर्स रोड, डोहरा रोड आदि जगह 2000 पेड़ों को पहले ही काटा जा चुका है।
बरेली में पहले ही 0.01 प्रतिशत ही वन क्षेत्र है। लगातार पेड़ों के कटान से जैव विविधता पर बुरा असर पड़ेगा। पेड़ों का कटान इस अवसर पर आर के टंडन, संजीव मेहरोत्रा, डा. प्रदीप, शैलेश शर्मा, ब्रजेश तिवारी, डा. दीपेंद्र कमठान, टीडी भास्कर व एडवोकेट राजेश चौधरी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – बरेली: दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस में पहले दिन पांच वर्कशाप का रिकार्ड