बरेली: कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

बरेली: कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

बरेली, अमृत विचार। नगर पंचायत विशारतगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में विशारतगंज बाजार में पदयात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष सकलैनी ने कहा कि 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा होने जा रही है। लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, घरेलू रसोई गैस, डीजल – पेट्रोल के दामों में …

बरेली, अमृत विचार। नगर पंचायत विशारतगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में विशारतगंज बाजार में पदयात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष सकलैनी ने कहा कि 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा होने जा रही है। लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, घरेलू रसोई गैस, डीजल – पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार मूल्य वृद्धि आदि जन समस्याओं को लेकर हल्ला बोल जनसभा होगी।

जनसभा को राहुल गांधी के साथ ही तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संबोधित करेंगे। भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार अपने उद्योगपति मित्रों का हित साध रही है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, रियाजुल प्रधान, सरफराज बेग, कोनैन अंसारी, जाहिद अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी , नन्हे, शमीम अहमद, गंगा पाल , सलीम, इशरत, राजू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सिग्नल बॉक्स चोरी करने वाले को आरपीएफ ने पकड़ा, भेजा जेल