बरेली: सीबीएसई की सिर्फ एक बार ही होगी वार्षिक परीक्षा
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रण की स्थिति में देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से टर्म परीक्षाओं को खत्म करने का निर्णय किया। इस सत्र से बोर्ड पहले की तरह ही साल में एक बार होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को आयोजित करेगा। सीबीएसई ने कोरोना महामारी …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रण की स्थिति में देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से टर्म परीक्षाओं को खत्म करने का निर्णय किया। इस सत्र से बोर्ड पहले की तरह ही साल में एक बार होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को आयोजित करेगा।
सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण बीते सत्र में 10 और 12 वीं की परीक्षा दो टर्म में लेने का फैसला किया था। सीबीएसई के सिटी समंवयक वीके मिश्रा ने बताया कि बोर्ड ने पहले की तरह वार्षिक परीक्षाएं कराने का निर्णय सभी हितधारकों की प्रतिक्रिया लेने के बाद किया है। ये वार्षिक परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी।
इस बार परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर 9 से 12वीं तक का पूरा पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। नए पाठ्यक्रम को न ही घटाया है और न ही 50-50 प्रतिशत में बांटा है। बोर्ड ने सत्र 2021-22 में पाठ्यक्रम को टर्म 1 और टर्म 2 में बांटा था। इसमें 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म 1 में वैकल्पिक माध्यम में हुई थी और बाकी 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म 2 में सैद्धांतिक माध्यम में होगी।
बोर्ड के जारी किए गए पाठ्यक्रम में बताया कि प्रत्येक विषय की मूल्यांकन योजना में आंतरिक, व्यावहारिक और आंतरिक परीक्षा के अंक शामिल होंगे। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में वास्तविक जीवन की स्थितियों के आधार पर अधिक प्रश्न होंगे। इसमें छात्रों को विश्लेषण, मूल्यांकन और संश्लेषण करने की आवश्यकता होगी। इसमें दोनों कक्षाओं में कुछ विषयों की परीक्षा 80 अंक और आंतरिक परीक्षा 20 अंकों की होगी। जिन परीक्षाओं में व्यावहारिक कक्षाएं भी शामिल होंगी उनकी सैद्धांतिक परीक्षा 70 अंक और प्रायोगिक परीक्षा 30 अंक की होगी।
इसे भी पढ़ें- बरेली: 80 युवक और युवतियों ने जानें निवेश, बजट से होने वाले लाभ