बरेली: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया पौधारोपण, लोगों से की पौधे लगाने की अपील

बरेली, अमृत विचार। बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आज वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पौधारोपण किया। वहीं आम जन मानस से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्निंग की वजह से प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है क्योंकि …
बरेली, अमृत विचार। बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आज वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पौधारोपण किया। वहीं आम जन मानस से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्निंग की वजह से प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है क्योंकि पेड़ों का बड़े स्तर पर कटान हुआ है। लेकिन यूपी में साल 2017 से योगी सरकार आने के बाद से पौधा रोपण में कीर्तमान स्थापित किए हैं। इस बार भी यूपी में 35 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें बरेली में 42 लाख 71 हजार पौधे लगाए जाएंगे। वहीं उन्होंने किए जाने वाले पौधा रोपण की देख-रेख को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए जाने की बात कही है।
उन्होंने कहा मनरेगा समेत अन्य योजना के जरिए पौधा रोपण की देख-रेख कराई जाने की बात कही। साथ ही विधायकों और सांसदों को देख-रेख के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं इस मौके पर उदयपुर कांड के बाद आतंकी संगठनों द्वारा यूपी में गुल्लक के जरिए फंडिए किए जाने के सवाल पर बरेली के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि ऐसी गुल्लकें रखने वालें उन्हें हटा लें, आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, बरेली मेयर उमेश गौतम, बीजेपी के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ की बैठक