बरेली: बदहाल सड़क बनी परेशानी का सबब, कंकड़-पत्थर के ऊपर से गुजरेंगे शिवभक्त

बरेली: बदहाल सड़क बनी परेशानी का सबब, कंकड़-पत्थर के ऊपर से गुजरेंगे शिवभक्त

बरेली, अमृत विचार। नगर आयुक्त ने शनिवार को पशुपतिनाथ मंदिर के मार्ग का निरीक्षण कर वहां की इंटरलाकिंग सड़क कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए थे। रविवार को उस जगह पर काम हो रहा था। वनखंडी नाथ मंदिर तक पहुंच मार्ग को ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह बाद भी डामरयुक्त नहीं किया गया। पिछले सोमवार …

बरेली, अमृत विचार। नगर आयुक्त ने शनिवार को पशुपतिनाथ मंदिर के मार्ग का निरीक्षण कर वहां की इंटरलाकिंग सड़क कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए थे। रविवार को उस जगह पर काम हो रहा था।

वनखंडी नाथ मंदिर तक पहुंच मार्ग को ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह बाद भी डामरयुक्त नहीं किया गया। पिछले सोमवार को यहां रेडकार्पेट बिछाकर दोपहर में ही हटा ली गई थी। दोपहर बाद आने वाले शिवभक्त उसी कंकड़युक्त सड़क से होकर मंदिर तक पहुंचे थे। इस बार भी इस मार्ग की स्थिति में ठेकेदार ने कोई बदलाव नहीं किया है। मार्ग पहले की तरह है और सोमवार को भी शिवभक्त यहां मंदिर में प्रवेश करते ही कंकड़ और पत्थर के ऊपर से गुजरेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस मार्ग को दुरुस्त तो कर दिया गया लेकिन अभी तक डामरयुक्त नहीं करके मार्ग पर बजरी और रेता डालकर चलताऊ काम कर दिया गया है। पिछले सोमवार को भी इस मार्ग की यही स्थिति थी।

अलखनाथ मंदिर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की अनदेखी से कांवड़ियों को परेशानी होनी तय है। यहां सड़क के किनारे गड्ढे हो चुके हैं। बरसात में इन्हीं गड्ढों में जलभराव भी होता है। कछला से जल लेकर तमाम शिवभक्त प्राचीन अलखनाथ मंदिर में पहुंचते हैं। यहां करीब 500 मीटर लंबी सड़क से गुजरना कांवड़ियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इस मार्ग का रखरखाव लोक निर्माण विभाग के जिम्मे है लेकिन विभागीय अफसर बजट नहीं होने से गड्ढे भरवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: इंजन में फंसा सिर कासगंज की महिला का निकला, तीन दिन पहले हुआ था हादसा

ताजा समाचार

बस्ती में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोविशील्ड वैक्सीन : चिकित्सकों ने कहा- व्यर्थ की चिंता न करें, कम ही होते हैं वैक्सीन रिएक्शन के मामले
मुरादाबाद : पाकिस्तान में बैठकर भारतीयों को ठग रहे साइबर अपराधी, चार महीने में 863 लोगों से की लाखों रुपये की ठगी
Video: बहराइच में दबंगों के हौसले बुलंद! पहले खेत में युवक जमकर पीटा, फिर पूरे परिवार को घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा
अमरोहा : नशे की दवा बनाने वाली फैक्ट्री को किया सील, बरामद हुआ 13 क्विंटल मादक पदार्थ
लोकसभा चुनाव 2024: छठवें चरण के मतदान हेतु नामांकन के पाचवें दिन समाजवादी पार्टी के नेताओ ने कहा - यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है !