Fatehpur: कुएं में गिरकर छह वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

Fatehpur: कुएं में गिरकर छह वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

फतेहपुर, अमृत विचार। लघुशंका के लिए शुक्रवार रात उठी एक बच्ची कुएं में जा गिरी। जानकारी पर परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैचा गांव में एक बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो गई। गांव के अमरनाथ की 6 वर्षीय पुत्री गुनगुन अपने परिजनों के साथ शुक्रवार रात घर के बाहर सो रही थी, तभी देर रात को लघुशंका करने के लिए उठी थी तभी बगल में ही स्थित कुएं में गुनगुन जा गिरी।

कुएं में गिरने की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई और देखा तो अपनी चारपाई पर गुनगुन नहीं थी। परिजनों ने टॉर्च लगा कर देखा तो गुनगुन कुएं में गिर चुकी थी। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस को जानकारी दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गुनगुन की मौत हो चुकी थी। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ताजा समाचार

कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद : 22.55 करोड़ से मुरादाबाद में बन रही मंडलीय खाद्य प्रयोगशाला, जल्द हो सकेगी जांच
जलवायु परिवर्तन से मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों पर असर पड़ने की आशंका, शोध में यह बात आई सामने
मुरादाबाद : गेहूं खरीद प्रतिशत में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप पर, हमीरपुर दूसरे स्थान पर
लखनऊ: दुष्कर्म के बाद युवती का कराया गर्भपात, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बना रहा था धर्मांतरण दबाव, गिरफ्तार