निज्जर की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, पुलिस ने 'हिट स्क्वाड' के सदस्य होने का किया दावा 

निज्जर की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, पुलिस ने 'हिट स्क्वाड' के सदस्य होने का किया दावा 

ओटावा/नई दिल्ली। कनाडा में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे उस “हिट स्क्वाड” के सदस्य हैं, जिसके बारे में जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि इसे ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में पिछले साल जून में प्रमुख सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का काम “भारत सरकार ” ने सौंपा था। सीबीसी न्यूज ने रिपोर्ट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। 

जांच से जुड़े करीबी सूत्रों ने सीबीसी न्यूज को बताया कि पुलिस कनाडा में तीन अतिरिक्त हत्याओं से उनके संभावित संबंधों की सक्रिय रूप से जांच कर रही है, जिसमें एडमोंटन में 11 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या भी शामिल है। 

सीबीसी द्वारा उद्धृत सूत्रों के अनुसार, जिस दिन सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में निज्जर की हत्या हुई थी, उस दिन हिट स्क्वाड के सदस्यों पर शूटर, ड्राइवर और स्पॉटर्स के रूप में अलग-अलग भूमिकाएँ निभाने का आरोप है। इन लोगों को कम से कम दो प्रांतों में पुलिस कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ताओं ने कुछ महीने पहले कनाडा में कथित हिट दस्ते के सदस्यों की पहचान की थी और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है। 

यह भी पढे़ें- पूर्वी कांगो में विस्थापितों के दो शिविरों में हुआ बम विस्फोट, बच्चों समेत 12 लोगों की मौत 

ताजा समाचार

बिहार : शिवहर संसदीय सीट से महिलाओं ने पांच बार की आधी आबादी की आवाज बुलंद, सासंद रमा देवी बेटिकट 
हरदोई: तिरंगे में लिपटा शहीद का शव देखते ही रो पड़ा जरौआ गांव, वायु सेना की टुकड़ी ने नम आंखों से दी अंतिम सलामी
श्रावस्ती: अनियंत्रित बाइक सड़क से खड्ड में गिरी, एक की मौत, दो घायल
IPL 2024 : शीर्ष पर काबिज केकेआर को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान रॉयल्स
ED, CBI और आयकर विभाग कर रहें देश पर राज, बोले गहलोत- अगर कांग्रेस की सरकार होती तब भी राम मंदिर बनता
Kanpur: फ्री का नारियल पानी न पिलाने पर किया था टार्चर...चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें- पूरा मामला