बरेली: वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, एसीएम को सौंपा ज्ञापन
बरेली,अमृत विचार। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के शहर से जाने के अगले ही दिन संविदा सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी थी। मंगलवार को संविदा कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ उन्हें पूरा वेतन न देने पर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया। उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को …
बरेली,अमृत विचार। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के शहर से जाने के अगले ही दिन संविदा सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी थी। मंगलवार को संविदा कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ उन्हें पूरा वेतन न देने पर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया। उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।
सोमवार को कर्मचारियों ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता को ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि ठेकेदार को नगर निगम प्रति कर्मचारी 10 हजार का भुगतान करता है लेकिन ठेकेदार 5 हजार देकर उनसे काम करवा रहा है। इसलिए हड़ताल करके लगभग 40 कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को डेलापीर पर खड़ा कर दिया था।
आज सभी संविदा सफाई कर्मचारी एकत्र होकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पहूंच गए और ठेकेदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उसके बाद वहां पहुंचे एसीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चों को फुल स्लीव पहनकर आने पर स्कूल से निकाला बाहर, अभिभावकों का हंगामा