बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई ठंडे बस्ते में, विभागीय अफसर उदासीन
बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार झोलाछापों और अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मकड़ जाल फैलता जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बीते दिनों विभाग की ओर से जिले में संचालित सेंटरों का औचक निरीक्षण करने की कार्य योजना तैयार की गई। अभियान चलाने की योजना कागजों तक …
बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार झोलाछापों और अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मकड़ जाल फैलता जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बीते दिनों विभाग की ओर से जिले में संचालित सेंटरों का औचक निरीक्षण करने की कार्य योजना तैयार की गई। अभियान चलाने की योजना कागजों तक ही सीमित है। जिस कारण सेंटरों पर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले संचालकों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग में कुल 235 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पंजीकरण हैं। वहीं कई ऐसे सेंटरों का भी संचालन हो रहा है, जिनका प्यारी बिटिया पोर्टल पर पंजीकरण तक नहीं है। लगातार विभागीय अफसरों को इस बाबत शिकायतें भी मिल रही हैं। साठगांठ के खेल के चलते कार्रवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि झोलाछापों और अल्ट्रासाउंड का औचक निरीक्षण करने के लिए झोलाछाप नियंत्रण सेल प्रभारी को आदेशित कर दिया गया है। जिले में आगामी 15 दिनों तक व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा। अनियमितता मिलने पर फौरन नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, दो घायल