बरेली: समस्त समाज के लिए एक नया संदेश, दिव्यांग से कराया गया ध्वजारोहण

बरेली: समस्त समाज के लिए एक नया संदेश, दिव्यांग से कराया गया ध्वजारोहण

बरेली, अमृर विचार। हम नेताओं को बहुत सम्मान देते हैं लेकिन संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र पर एक नया ही कार्य देखने को मिला। करेली गांव में चल रहे संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र पर उसी गांव की ही एक दिव्यांग लड़की बबली जिसके सर पर पिता का साया भी नहीं उससे ज्योति ने अपने केंद्र पर …

बरेली, अमृर विचार। हम नेताओं को बहुत सम्मान देते हैं लेकिन संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र पर एक नया ही कार्य देखने को मिला। करेली गांव में चल रहे संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र पर उसी गांव की ही एक दिव्यांग लड़की बबली जिसके सर पर पिता का साया भी नहीं उससे ज्योति ने अपने केंद्र पर ध्वजारोहण कराया।

इस मौके पर ज्योति ठाकुर ने बताया हम बड़े से बड़े नेताओं को जो सम्मान देते हैं अगर इन बच्चों को सम्मान देने लग जाए तो यह दिव्यांग बच्चें समाज मे नई बुलंदी छुने में पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही इनके हौसले बुलंद होंगे। समाज को इन बच्चों को हीन भावना से नहीं देखना चाहिये। आजादी के अमृत महोत्सव पर दिव्यांग बच्ची के द्वारा ध्वजारोहण करा कर यह एक मिसाल कायम की गई है ताकि ऐसे बच्चे आगे बढ़ सके अपने आप को किसी से कम महसूस ना कर सके।

उन्होंने कहा कि इन्हें एक अलग पहचान मिलेगी और एक अलग सम्मान मिलेगा। हमें जरूरत है ऐसे समाज में जो इनको दिव्यांग कहता है उनको आईना दिखाया जाए की व्यक्ति अगर दिव्यांग है वह अपने हौसलों से दिव्यांग नहीं होता। हमें उसका सम्मान करना चाहिए उसका उत्साह वर्धन करना चाहिए।

इसके अलावा ज्योति के साथ-साथ ही अब प्रिया पटेल, सोनी सागर और रवि कश्यप बच्चों को शिक्षित करने में लगे हुए हैं। यह कार्य जिला बरेली में चर्चा का  विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस लाइन में हुआ मैराथन का आयोजन, कई आला अधिकारी रहे मौजूद