बरेली: पुलिस लाइन में हुआ मैराथन का आयोजन, कई आला अधिकारी रहे मौजूद

बरेली: पुलिस लाइन में हुआ मैराथन का आयोजन, कई आला अधिकारी रहे मौजूद

बरेली, अमृत विचार। आज रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में पुलिस कर्मियों और पुलिस परिवार के बच्चों हेतु मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में कुल 160 महिला पुलिस कर्मियों (पुलिस लाइन्स – 20, जनपद के थानों से 124 एवं पुलिस कार्यालय/अभियोजन कार्यालय-16) ने प्रतिभाग किया। महिला पुलिस कर्मियों की दौड़ पुलिस लाइन बरेली से प्रारम्भ होकर …

बरेली, अमृत विचार। आज रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में पुलिस कर्मियों और पुलिस परिवार के बच्चों हेतु मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में कुल 160 महिला पुलिस कर्मियों (पुलिस लाइन्स – 20, जनपद के थानों से 124 एवं पुलिस कार्यालय/अभियोजन कार्यालय-16) ने प्रतिभाग किया। महिला पुलिस कर्मियों की दौड़ पुलिस लाइन बरेली से प्रारम्भ होकर मिशन अस्पताल के सामने होते हुए चौकी चौराहा से यू टर्न लेते हुए पीएम हाउस के सामने से होते हुए वापस पुलिस लाइन बरेली में सम्पन्न हुई।

इस मैराथन प्रतियोगिता में महिला आरक्षी रेनू स्पोर्ट्स पुलिस लाइन बरेली ने प्रथम स्थान, महिला आरक्षी गुटकन स्पोर्ट्स पुलिस लाइन बरेली ने द्वितीय स्थान, महिला आरक्षी अलका थाना शीशगढ़ बरेली ने तृतीय स्थान, महिला आरक्षी प्रिया शर्मा थाना सिरौली ने चतुर्थ स्थान, महिला आरक्षी प्रतिभा थाना बारादरी ने पंचम एवं महिला आरक्षी रीतू थाना बहेड़ी ने छवां स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि सुधा राज धर्मपत्नी राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा मेडल एवं उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

बता दें मैराथन में पुलिस परिवार के कुल 13 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों की दौड़ पुलिस लाइन बरेली परिसर स्थित परेड ग्राउण्ड पर कराई गई। जिसमें सतेन्द्र ने प्रथम स्थान, आदित्य ने द्वितीय स्थान, अंश ने तृतीय स्थान, आशीष ने चतुर्थ स्थान एवं शीबान ने पंचम स्थान प्राप्त किया। जिन्हे मुख्य अतिथि सुधा राज राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा मेडल, उपहार एवं चॉकलेट आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतिभाग किये अन्य बच्चों को भी उपहार एवं चॉकलेट आदि देकर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।

इस मौके पर एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, साद मियां खान पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी लाइन बरेली, श्वेता कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम बरेली,  प्रियतोष त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी यातायात बरेली, हर्ष मोदी पुलिस उपाधीक्षक (परिवीक्षाधीन) बरेली, निरोत्तम सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बरेली, उ.नि.स.पु. अनीस अली, उ.नि.स.पु. अजवीर सिंह, उ.नि.स.पु.  प्रेमप्रकाश गुप्ता, उ.नि.स.पु. रघुवीर सिंह, उ.नि.स.पु. रामनरेश यादव, उ.नि.स.पु.  गंगाशरण शर्मा, हे.का.प्रो. संजय सिंह, हे.का. प्रो. महिपाल सिंह, हे.का. रविशपाल सिंह, हे.का. खुशवन्त सिंह, हे.का. मो. आसिम, आरक्षी मो. तौकीर, आरक्षी बृजबिहारी लाल, आरक्षी मो. आकिल, आरक्षी अनूप कुमार, पीटीआई प्रदीप कसाना, म.हे.का. गीता रानी, म.का. आरती, म.क. तरूण कुमार एवं मैराथन में प्रतिभाग करने वाली महिला आरक्षी, पुलिस परिवार के बच्चे आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कलेक्ट्रेट में बीडीए के खिलाफ प्रदर्शन, घर से बेघर हुए लोग धरने पर बैठे