बरेली: कुतुबखाना क्षेत्र में बिजली चोरी करते 11 लोग पकड़े गए

बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी की रोकथाम के लिए मुख्य अभियंता के निर्देश पर मंगलवार सुबह कुतुबखाना उपखंड की टीम द्वारा मलूकपुर,सौदागरन,बिहारीपुर सिविल लाईन,ख्वाजा कुतुब,बिहारीपुर क्षेत्रों में दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। …
बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी की रोकथाम के लिए मुख्य अभियंता के निर्देश पर मंगलवार सुबह कुतुबखाना उपखंड की टीम द्वारा मलूकपुर,सौदागरन,बिहारीपुर सिविल लाईन,ख्वाजा कुतुब,बिहारीपुर क्षेत्रों में दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कुतुबखाने इलाके में मंगलवार को अभियान के दौरान बड़ी बमनपुरी में ज्योति वर्मा पत्नी राहुल वर्मा, 823 मलूकपुर छोटी मस्जिद के पास मोहम्मद वासिम पुत्र मोहम्मद सलीम, बिहारीपुर सिविल लाइन में विनोद पुत्र रोशनलाल, मलूकपुर में कील पुत्र एम ए अंसारी, इरशाद अहमद पुत्र अबरार अहमद, सौदागरान में अमित कुमार रस्तोगी पुत्र राम किशन रस्तोगी, ख्वाजा कुतुब में मोहम्मद असलम पुत्र बुधन, बिहारीपुर सिविल लाइन में नितेश प्रजापति पुत्र प्रमोद प्रजापति, मलूकपुर बजदरान में परवेज पुत्र रौनक हुसैन, 735 मलूकपुर में राशिद पुत्र मुन्ने मियां, 643 बिहारीपुर में लाजवती के घर बिजली चोरी होते हुए मिली।
उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि कुतुबखाना को बिजली चोरी से मुक्त करने के लिए कर्मचारियों के लगातार प्रयास जारी है और प्रतिदिन विभिन्न ज्यादा ऊर्जा लॉस वाले क्षेत्रों में रेड कर बिजली चोरी करने वाले लोगो के खिलाफ धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिजली कर्मचारी अमित सक्सेना और सौरव यादव ने बताया की लगातार चोरी रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: एक महीने तक प्रभावित रहेगा त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन