बरेली से गुम हुआ...तो वहीं ढूंढो, कहने वाले जन सुनवाई अधिकारी पर गिरी गाज, SP ने किया निलंबित
.png)
हरदोई। बरेली में पढ़ने वाला 18 साल का बेटा वापस नहीं लौटा, उनके बेबस पिता ने अपने बेटे को ढूंढते हुए मल्लावां कोतवाली पहुंच गए और वहां के जन सुनवाई अधिकारी (SSI) के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे। विनती करने लगे, 'साहब...मेरा बेटा बरेली गया था, वहीं से कहीं गायब हो गया। उसका मोबाइल भी बंद है। इतना सुनने के बाद SSI ने का कहना था कि ऐसा करो, बरेली जाओ और वहीं शिकायत करों, क्यों वहीं से गायब हुआ है।' बता दें पुलिस के ऐसे बर्ताव की शिकायत SP तक पहुंचने पर तुरंत एक्शन लिया और SSI को निलंबित कर दिया है।
मामला मल्लावां कोतवाली के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का है। जिनका 18 साल का बेटा पढ़ाई-लिखाई के सिलसिले में बरेली गया हुआ था और वहीं से गायब हो गया। अपने बेटे से किसी भी तरह से संपर्क न हो पाने के कारण अनहोनी से घिरा बाप अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचा। वहां मौजूद SSI नवीन चन्द्र द्विवेदी के आगे हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाने लगे और अपने बेटे को तलाश करने के लिए मदद की भीख मांगी।
लेकिन जन सुनवाई अधिकारी (एसएसआई) श्री द्विवेदी को बिल्कुल भी तरस नहीं आया। उन्होने बड़ी बेरुखी से कहा कि ऐसा करो, बरेली जाओ और वहीं शिकायत करो, क्यों कि मामला वहीं का है।
इस मामले की शिकायत SP नीरज कुमार जादौन तक पहुंची। उन्होने जन सुनवाई अधिकारी के ऐसे रवैए पर हैरानी जाहिर की और एक टीम मल्लावां कोतवाली भेजी। SSI नवीन चन्द्र द्विवेदी के इस तरह के बर्ताव के चलते SP ने कड़ा एक्शन लिया और उन्हे निलंबित कर दिया। उधर एक्शन में आई पुलिस ने गायब हुए युवक को ढूंढ निकाला। वह कानपुर में मिला। पता चला कि वह युवक ज़हरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ था।
एसपी ने मातहतों को फिर चेताया
SP नीरज कुमार जादौन ने अपने मातहतों को चेताते हुए उन्हे निर्देश जारी किए है कि 'कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी' ।
ये भी पढ़े : हरदोई: पुलिस की मौजूदगी में जेल से छूटे हत्यारोपी की फरसे से काटकर की थी हत्या, सात महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार