बाराबंकी: श्री सत्य साई का भक्तों ने धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
बाराबंकी। सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडेमी इण्टर कॉलेज में मंगलवार को श्री सत्य साई का 96वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर सवेरे शुरु हुए कार्यक्रमों में विद्यार्थियों सहित सैकड़ो साई भक्तों ने साई नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह छह बजे ओमकारम् सुप्रभातम् से जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके उपरांत …
बाराबंकी। सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडेमी इण्टर कॉलेज में मंगलवार को श्री सत्य साई का 96वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर सवेरे शुरु हुए कार्यक्रमों में विद्यार्थियों सहित सैकड़ो साई भक्तों ने साई नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह छह बजे ओमकारम् सुप्रभातम् से जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इसके उपरांत वेद पाठ, लक्षार्चना हुई। हवन में श्रद्धालुओं ने साई नाम जप की आहुतियां दी। स्कूल के बच्चों ने साई नाथ पर आधारित पेंटिंग, क्विज, भजन, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार भी वितरित किये गए। भजन कार्यक्रम में गायकों ने साई भजनों की शानदार श्रृंखला पर प्रस्तुत की। ‘साई राम हमारा- साई राम हमारा’,’ प्रणाम स्वीकार करो साई महादेवा’, अच्युतं केशवम् साई दामोदरं’, रामनारायणम जानकी वल्लभम, ‘जय गुरु जय गुरु साई नाथ’, ‘श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा’, ‘ जैसे भजनों ने श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: जैदपुर व सदर विधानसभा के पदाधिकारियों में प्रदेश महामंत्री ने भरा जोश
वरिष्ठ साई सेवक विजय आनंद बाजपेई ने साई सन्देश प्रस्तुत किया एवं सभी का आभार ज्ञापित किया। नन्हे-मुन्नों ने केक काटकर खुशियां बांटी। 96 मोमबत्तियां जलाकर नन्हे-मुन्नों से अपनी श्रद्धा अर्पित की। महामंगल आरती सम्पन्न होने के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मदन मोहन टंडन, रमाकांत सोनी, रघुवर दयाल द्विवेदी, कीर्ति निगम, अनुराग मिश्र, पुनीत श्रीवास्तव, अंकुर, भोले शर्मा, आशाराम त्रिपाठी, शिवम सिंह, सुधा वर्मा, बालकराम, संजय सिंह, विप्रार्क बाजपेई, चंदन श्रीवास्तव, प्रियंका,शिवम तिवारी, शिवा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: संदिग्ध अवस्था में रिलायंस ट्रेडिंग कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की मौत