बाराबंकी: 26वीं वाहिनी गोरखपुर ने जीती अंतर वाहिनी तीरंदाजी प्रतियोगिता, सेनानायक ने किया जवानों को पुरस्कृत
बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में चल रही तीन दिवसीय अंतर वाहिनी तीरन्दाजी प्रतियोगिता में 578 अंक प्राप्त कर 26 वीं वाहिनी गोरखपुर विजेता एव 543 अंक प्राप्त कर द्वितीय वाहिनी सीतापुर दूसरे स्थान पर रही। सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने विजेता एवं उपविजेता को नकद पुरस्कार सहित शील्ड एव प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। …
बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में चल रही तीन दिवसीय अंतर वाहिनी तीरन्दाजी प्रतियोगिता में 578 अंक प्राप्त कर 26 वीं वाहिनी गोरखपुर विजेता एव 543 अंक प्राप्त कर द्वितीय वाहिनी सीतापुर दूसरे स्थान पर रही। सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने विजेता एवं उपविजेता को नकद पुरस्कार सहित शील्ड एव प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को शुभकामनाए देते हुए कहा प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी जो इस वर्ष किसी कारण से विजेता नहीं हो सके उन्हें अगले वर्ष की प्रतियोगिता में परिश्रम कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये करें। तथा जीत से आत्म विश्वास में वृद्धि व खुशी की अनुभूति होती है परन्तु हार स्वयं के प्रयासों के बारे में चिन्तन और अगले प्रयास के लिए जीत की प्रेरणा देती है। तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 578 अंकों के साथ 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर विजेता तथा 543 अंकों के साथ द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर उपविजेता रही।
आज खेले गये 50मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा के आरक्षी सुधांशु वर्मा 142 अंक के साथ प्रथम, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के आरक्षी रंजीत पासवान 128 अंक के साथ द्वितीय एवं 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के आरक्षी सतरोहण कुमार 125 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ तीरन्दाज 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा के आरक्षी सुधांशु वर्मा घोषित हुए।
इस अवसर पर उपसेनानायक अरविन्द मिश्र, सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, डॉ. जाकिर हुसैन, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर राजपति यादव, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र कुमार यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी आर०टी०सी० चन्द्रेश राव, रिट सेल प्रभारी अतुल कुमार वर्मा व समाजसेवी कुशल अग्रवाल एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: डिप्टी सीएम के दौरे का दिखा असर, जिम्मेदार इंजीनियर व आउटसोर्सिंग एजेंसी को केजीएमयू प्रशासन ने जारी किया नोटिस