बांदा: बर्खास्तगी पर जाकर थमी चेयरमैन व सभासदों के बीच छिड़ी तकरार

बांदा: बर्खास्तगी पर जाकर थमी चेयरमैन व सभासदों के बीच छिड़ी तकरार

बांदा,अमृत विचार। नगर पालिका परिषद में सभासदों व चेयरमैन के बीच छिड़ी तकरार चेयरमैन की बर्खास्तगी पर जाकर थमी। सोमवार की देर शाम आदेश की कॉपी पहुंचने के साथ विरोधी सभासदों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभासदों ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। हालांकि चेयरमैन ने कार्रवाई के खिलाफ फिर से अदालत का …

बांदा,अमृत विचार। नगर पालिका परिषद में सभासदों व चेयरमैन के बीच छिड़ी तकरार चेयरमैन की बर्खास्तगी पर जाकर थमी। सोमवार की देर शाम आदेश की कॉपी पहुंचने के साथ विरोधी सभासदों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभासदों ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। हालांकि चेयरमैन ने कार्रवाई के खिलाफ फिर से अदालत का दरवाजा खटखटाने का दावा किया है।

पिछले काफी समय से नगर पालिका चेयरमैन मोहन साहू और विभिन्न वार्डों के 22 सभासदों के बीच चल रहा शीतयुद्ध एक बार फिर से परिणाम पर जाकर थमा। इस बार चेयरमैन पर लगे तमाम आरोपों को आधार मानते हुए राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में प्रमुख सचिव ने उन्हें बर्खास्त करने का फरमान सुना दिया है। आदेश की कॉपी जैसे ही जिलाधिकारी के पास पहुंची, उसकी जानकारी विरोधी गुट के सभासदों को भी मिल गई। सभासदों में खुशी का माहौल कायम हो गया और जगह जगह मिठाइयां बंटने लगीं। बताते चलें कि नगर पालिका के 22 सभासदों ने चेयरमैन मोहन साहू के ऊपर भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता समेत तमाम गंभीर आरोप लगाए थे और शासन को शिकायत भेजकर चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए शासन ने वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए थे। लेकिन चेयरमैन ने शासन के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी, जिस पर उन्हें राहत भी मिली और वह एक बार फिर से कुर्सी पर काबिज हो गए, लेकिन सभासदों ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा और लगातार चेयरमैन के खिलाफ शिकायतों का दौर जारी रखा।

उधर सभासदों की शिकायतों के आधार पर शासन स्तर पर चेयरमैन पर लगे आरोपों की जांच शुरू हुई और चेयरमैन को शो-कॉज नोटिस देकर जवाब तलब किया गया, लेकिन चेयरमैन ने कोई तवज्जो नहीं दी और अपनी बीमारी का हवाला देकर मामले काे टरका दिया। शासन ने चेयरमैन को अपना पक्ष रखने के लिए करीब एक दर्जन बार नोटिस जारी किया। आखिरकार शासन ने चेयरमैन की फाइल राज्यपाल को अनुमोदन के लिए भेज दिया। जिस पर शासन के नगर विकास अनुभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में चेयरमैन मोहन साहू को पदीय दायित्व से हटाने का फरमान सुना दिया है। अभी सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग बुलंद की है।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: फैजाबाद का नाम अब होगा छावनी परिषद अयोध्या

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर