बहराइच: खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोरों ने पार किया लगभग दो लाख का माल

बहराइच। जरवल रोड के वैराकाजी मोहल्ला निवासी ग्रामीण के मकान में खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने नकदी और जेवरात समेत दो लाख की संपत्ति चुरा ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला वैराकाजी निवासी इदरीश पुत्र अब्दुल रहमान बृहस्पतिवार को रिश्तेदारी में गया था। …
बहराइच। जरवल रोड के वैराकाजी मोहल्ला निवासी ग्रामीण के मकान में खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने नकदी और जेवरात समेत दो लाख की संपत्ति चुरा ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला वैराकाजी निवासी इदरीश पुत्र अब्दुल रहमान बृहस्पतिवार को रिश्तेदारी में गया था। शुक्रवार को दोपहर में इदरीश वापस घर आया तो खिड़की का बेलन टूटा देखा। अंदर कमरे में गया तो उसे चोरी की जानकारी हुई।
थाने में तहरीर देकर इदरीश का कहना है कि 45 हजार रुपए नकदी, सोने और चांदी के जेवरात, बर्तन चोर ले गए। दो लाख की संपत्ति चोरों ने पार की है। पीड़ित ने चौकी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इदरीश के मुताबिक रात में चोरी हुई है। चोरी के चलते कस्बे के ने लोगों में दहशत है।
यह भी पढ़ें:-24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, जारी हुआ सीरीज का पूरा शेड्यूल