बहराइच: गर्भवती को सीएचसी ले जा रही एंबुलेंस में पिकअप ने मारी टक्कर, तीन घायल

बहराइच: गर्भवती को सीएचसी ले जा रही एंबुलेंस में पिकअप ने मारी टक्कर, तीन घायल

बहराइच। कैसरगंज के डिहवा गांव से गुरुवार तड़के एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस से सभी अस्पताल ला रहे थे। हाइवे पर पिकप वाहन ने टक्कर मार दी। महिला समेत तीन घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी जूही पत्नी वाकिफ गर्भवती हैं। …

बहराइच। कैसरगंज के डिहवा गांव से गुरुवार तड़के एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस से सभी अस्पताल ला रहे थे। हाइवे पर पिकप वाहन ने टक्कर मार दी। महिला समेत तीन घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी जूही पत्नी वाकिफ गर्भवती हैं। गुरुवार सुबह पांच बजे के आसपास जूही की तबियत खराब हुई। इस पर परिवार के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। सूचना पर एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 0292 गांव पहुंची। ईएमटी और चालक ने गर्भवती के साथ गांव की सहयोगी महिला सुमन पत्नी सुनील, सईदा पत्नी राजन को एंबुलेंस लेकर सीएचसी कैसरगंज के लिए रवाना हुए। लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कस्बे के निकट एक अज्ञात पिकप वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।

वहीं टक्कर में एंबुलेंस में सवार लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पढ़ें-सुपरस्टार विजय के साथ इस फिल्म में काम करेंगी रश्मिका मंदाना