बहराइच: लकड़ी के गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

बहराइच: लकड़ी के गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

बहराइच। शहर के मोहल्ला छावनी चौराहा निवासी एक लकड़ी व्यवसाई के गोदाम में रात को आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी राजेश धनकूट लकड़ी व्यवसाई हैं। मकान के साथ लकड़ी के सामान बनाकर बिक्री करने का काम करते हैं। …

बहराइच। शहर के मोहल्ला छावनी चौराहा निवासी एक लकड़ी व्यवसाई के गोदाम में रात को आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी राजेश धनकूट लकड़ी व्यवसाई हैं। मकान के साथ लकड़ी के सामान बनाकर बिक्री करने का काम करते हैं।

मंगलवार रात 10 बजे के आसपास गोदाम में आग लग गई। इससे शहर में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर दरगाह पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे। सभी ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अभी तक नुकसान की अनुमान नहीं हो सका है। शहर में आग लगने से मोहल्ले के लोग दहशतजदा रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: मंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे सौरभ बहुगुणा, हुआ भव्य स्वागत