बहराइच: अनाज बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ गिरफ्तार

बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाला तेलीपुरवा गांव में शनिवार को अनाज बंटवारा किया जा रहा था। अनाज बंटवारे में दोनों पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाला तेलीपुरवा में अनाज बंटवारे और अमदापुर गांव में …
बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाला तेलीपुरवा गांव में शनिवार को अनाज बंटवारा किया जा रहा था। अनाज बंटवारे में दोनों पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाला तेलीपुरवा में अनाज बंटवारे और अमदापुर गांव में मामूली विवाद को लेकर लोग मारपीट करने लगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र की पुलिस टीम ने अमदापुर गांव निवासी मंगल पाण्डेय बेटा प्रहलाद पाण्डेय, विजय गौतम बेटा राधेश्याम, धर्मपाल को गिरफ्तार किया।
जबकि अनाज बंटवारे में मारपीट करने के मामले में लाला तेलीपुरवा गांव निवासी जलालुद्दीन बेटा समसुल,विक्रम बेटा रक्षई, भगनू बेटा कैलाश निवासी नौवागाँव, दयाराम बेटा करिंगल निवासी राधानगर और गुलशन बेटा मिन्तराम निवासी इसरीपुरवा इमलियागंज को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। यहां पर सुनवाई के बाद सभी को निजी मुचलके पर जमानत दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें-बहराइच: अग्निकांड में तीन ग्रामीणों के फूस के मकान राख, अनाज के साथ नकदी भी जली