Sambhal : दो बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर बनाया बंधक...फिर जूतों की माला पहना गांव में घुमाय

Sambhal : दो बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर बनाया बंधक...फिर जूतों की माला पहना गांव में घुमाय

संभल,अमृत विचार।  रजपुरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रंसग के चलते दो बच्चों की मां से मिलने पहुंचे दूसरे समुदाय के एक बेटे के पिता को पकड़कर परिजनों ने बंधक बना लिया और रातभर मारपीट करने के बाद तुगलकी फरमान सुनाया गया। जिसके बाद हाथ बांधकर प्रेमी को गले में जूते चप्पल की माला पहनाकर पैदल गांव में घुमाया गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू की। इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

थाना क्षेत्र के एक गांव निवायी युवक की शादी पांच वर्ष पहले थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। दंपती के दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा चार वर्ष व छोटा बेटा दो वर्ष का है। महिला का गांव के ही दूसरे समुदाय के दो वर्षीय बेटे के पिता के साथ पिछले चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की रात युवक फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। मौका पाकर महिला ने मिलने के लिए देर रात प्रेमी को घर बुला लिया। कमरे के अंदर से आवाज आने पर कमरे के पास सो रहे महिला के परिजनों की आंख खुल गई। दरवाजा खुलवाकर कमरे के अंदर दूसरे समुदाय के युवक को देखकर परिजनों ने पकड़कर बंधक बना लिया। 

सूचना मिलने पर खेत से महिला का पति भी घर आ गया। रातभर प्रेमी युवक के साथ मारपीट की गई। रविवार की सुबह तुगलकी फरमान सुनाते हुए प्रेमी युवक के हाथ बांधे गए और जूते चप्पल से बनी माला गले में पहनाकर उसे पैदल गांव में घुमाया गया। इस मामले का किसी ग्रामीण ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि महिला और युवक का 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शनिवार को प्रेमी युवक को उसकी पत्नी व महिला को उसके पति द्वारा मारा-पीटा गया। दोनों पक्षों को थाने लाकर बातचीत की गई। महिला और प्रेमी युवक को समझाया गया लेकिन नहीं माने। शनिवार को दोनों को एक साथ पकड़ लिया गया तो गुस्से में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।

ये भी पढे़ं : Sambhal : जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा प्रबंध पुख्ता, असमाजिक तत्वों पर रखी जा रही खास निगाह