बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कांवड़िया की मौत, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कांवड़िया की मौत, रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, उझानी। कछला स्थित गंगा घाट से जल लेकर वापस लौट रहे चार पहिया वाहन को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से टक्कर मार दी। एक कांवड़िया की मौत हो गई जबकि एक कांवड़िया घायल हो गया। मृत का पोस्टमार्टम कराया गया। रविवार को कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में ककराला रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी जितेंद्र …

अमृत विचार, उझानी। कछला स्थित गंगा घाट से जल लेकर वापस लौट रहे चार पहिया वाहन को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से टक्कर मार दी। एक कांवड़िया की मौत हो गई जबकि एक कांवड़िया घायल हो गया। मृत का पोस्टमार्टम कराया गया।

रविवार को कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में ककराला रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा (39) पुत्र स्व. विवेक कुमार वर्मा अपने भतीजे अंश वर्मा, भतीजी कनिष्का, निष्ठा और दिव्यांश के साथ चार पहिया गाड़ी से गंगा जल लेने कछला गए थे। रविवार को देर शाम वापस लौट रहे थे। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र में छतुइया रेलवे क्रासिंग के पास सामने से आई ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी और भाग गया।

टक्कर से कार चला रहे जितेंद्र कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका भतीजा अंश वर्मा घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जितेंद्र कुमार वर्मा को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां जितेंद्र कुमार वर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक जितेंद्र कुमार वर्मा के भाई धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: दहेज के लिए महिला से मारपीट, आठ पर रिपोर्ट दर्ज