बरेली में दर्दनाक हादसा, डंपर की टक्कर से पूर्व प्रधान की पत्नी और भाभी की मौत
नवाबगंज, अमृत विचार : आश्रम से लौटते समय पूर्व प्रधान की पत्नी और भाभी की डंपर की टक्कर से मौत हो गई और बाइक चला रहा भतीजा घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव रम्पटिया बिसारत अली के पूर्व प्रधान की दिनेश मौर्य ने बताया कि शनिवार देर शाम उनका भतीजा अमर सिंह बाइक से उनकी पत्नी कंचन (37) और अपनी मां उर्मिला देवी (62) के साथ पास के ही गांव सनेकपुर स्थित मौजी बाबा के आश्रम से घर लौट रहा था।
आश्रम से लौटते समय राजघाट के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। पूर्व प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी के जरिए डंपर चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
