पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक-ट्रेलर में भीषण टक्कर, खलासी की मौत, चालक घायल

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अमेठी व बारांबकी बार्डर पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे माइन स्टोन 55.8 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बाँदा से अयोध्या जा रहे एक मोरंग लदे ट्रक के पंचर होने के बाद हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, माइन स्टोन 55/8 के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया था। चालक भीम सेन पुत्र परसुराम, निवासी नीतूवारी चतुरपुर बारुन, अयोध्या सड़क किनारे खड़े ट्रक का टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रेलर तेज रफ्तार में आकर ट्रक में जा घुसा। ट्रेलर को चला रहे चालक दिनेश पुत्र सुभाष निवासी पलिया लुहानी, पुरे सिकिया, थाना इनायतनगर, अयोध्या, को नींद आ जाने के कारण वह सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख सका और सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर चालक दिनेश और साथ बैठे खलासी राकेश कुमार यादव पुत्र राम अचल यादव निवासी उपरोक्त, दोनों ट्रेलर में बुरी तरह फंस गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ईगल और कार्यदाई संस्था की एम्बुलेंस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार भेजा गया, लेकिन तब तक खलासी राकेश कुमार की मौत हो चुकी थी।
चालक दिनेश को पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ट्रक और ट्रेलर को कार्यदाई संस्था की हाइड्रा मशीन की मदद से सड़क किनारे पीली पट्टी के अंदर खड़ा कर यातायात सुचारू कराया गया।
यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट