बदायूं: मासूम की हत्या कर ट्यूबवेल के बोरवेल में छिपाया शव, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार। तीन मई को उझानी इलाके के हरहरपुर नरसिंहपुर गांव से लापता हुई तीन साल की बच्ची का कंकाल पुलिस ने बंद पड़े ट्यूबवेल के बोरवेल से बरामद किया है। बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव ट्यूबवेल के बोरवेल में छिपा दिया गया था। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने …
बदायूं, अमृत विचार। तीन मई को उझानी इलाके के हरहरपुर नरसिंहपुर गांव से लापता हुई तीन साल की बच्ची का कंकाल पुलिस ने बंद पड़े ट्यूबवेल के बोरवेल से बरामद किया है। बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव ट्यूबवेल के बोरवेल में छिपा दिया गया था। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वारदात का खुलासा करने के बाद पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया, जिनमें एक पूर्व प्रधान है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: सप्लाई करने की बजाय चोरी किया रिफाइंड, दो गिरफ्तार
उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम हरहरपुर नरसिंहपुर निवासी ह्रदेश की तीन वर्ष की बेटी काजल 3 मई 2022 को दिन में 11:30 बजे घर के पास की दुकान से बिस्कुट लेने गई थी, जिसके बाद से घर नहीं लौटी। तभी से परिजन उसे तलाश रहे थे। उझानी कोतवाली में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करा दी गई थी। लापता होने के दो सप्ताह बाद कुछ लोगों ने बताया कि उसी गांव के प्रदीप पुत्र गोवर्धन को बच्ची अपने साथ ले जाते देखा गया था। पुलिस ने शक के आधार पर प्रदीप को थाने बुलाकर दो बार पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।
कुछ सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को फिर हिरासत में लेकर प्रदीप से सख्ती से पूछताछ की। कुछ लालच भी दिया।
इसके बाद पुलिस को प्रदीप ने बताया कि उसने गांव में ही रहने वाले अपने साढ़ू पूर्व प्रधान वीरेंद्र के साथ मिलकर काजल की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक दुकान पर जाते समय प्रदीप ने अपनी बाइक से पहले काजल को टक्कर मारी थी। वह घायल होने पर बच्ची को उठाकर अपने घर में ले गया। जहां घटना को अंजाम दिया। उस दिन वह शव घर में छोड़कर अपनी ससुराल चला गया।
अगले दिन 4 मई को प्रदीप ससुराल से लौटा और रात को साढ़ू वीरेंद्र के साथ जाकर अपने खेत के पास बंद पड़े ट्यूबवेल के बोरबेल में शव छिपा दिया। इस पर पुलिस ने प्रदीप और वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप ने बताया कि उसकी ह्रदेश से रंजिश चल रही है। इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ें- बदायूं: हापुड़ में डिवाइडर से टकराई युवक की बाइक, मौके पर मौत