आजमगढ़: नुपूर शर्मा के खिलाफ ‘सिर तन से जुदा के नारे’ लगवाने वाले छात्रनेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में छात्र नेता को भाजपा नेत्री के नुपूर शर्मा खिलाफ के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने 80 करोड़ लोगों को पैर की नोक पर रखने के साथ और भी कई अन्य आपत्तिजनक बातें कहीं …
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में छात्र नेता को भाजपा नेत्री के नुपूर शर्मा खिलाफ के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने 80 करोड़ लोगों को पैर की नोक पर रखने के साथ और भी कई अन्य आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। रहमान ने यह बयान मोहम्मद जुबेर द्वारा भड़काए जाने के बाद भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में चल रहे अभियान के दौरान दिया है। आजमगढ़ पुलिस ने रहमान की गिरफ्तारी की पुष्टि 29 मई 2022 (रविवार) को की है।
आज़मगढ़ पुलिस के SP सिटी शैलेंद्र लाल के मुताबिक, “ट्विटर से संज्ञान में आया कि शिबली कॉलेज के पास अब्दुल रहमान ने भड़काऊ भाषण दिया। इस दौरान नफरत फैलाने की कोशिश की गई। इस संबंध में पुलिस ने केस क्राइम नंबर 242/2022 धारा IPC 295A के तहत कार्रवाई की। अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ व कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
यह भी पढ़ें:-भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने घोषित की नई टीम, राम माधव सहित चार महासचिव बदले