बदायूं में नगर पालिका की लापरवाही से नाले चोक, जलभराव और मच्छरों की बढ़ती समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: शहर में अधिकांश नाले कूड़ा कचरा भरे होने के कारण चोक हैं। कई नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है। मच्छर पनपने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है। यदि बारिश के मौसम तक नालों की सफाई नहीं कराई गई तो शहर में नालों के पानी से जलभराव की समस्या पैदा हो जाएगी।

शहर में करीब दो दर्जन से अधिक बड़े नाले हैं। इनकी सफाई हर साल बारिश से पहले कराई जाती है। यह नाले छोटे नालों के पानी को संग्रहित कर बाहर को ले जाते हैं। इससे शहर की सड़कों पर जलभराव नहीं होता है। यदि बारिश के मौसम तक नाले साफ नहीं किए गए तो स्थिति और बिगड़ सकती है। शहर में मुख्य रूप से रोडवेज का बड़ा नाला हर साल नई मुसीबत बनता है।

इस नाले की सफाई नहीं होने से बारिश के समय नाले का पानी सड़क पर बहता है। इसी तरह गद्दी चौक के बड़े नाले में हर समय कचरा कूड़ा भरा रहने से पानी नहीं बहता है। बारिश में इस नाले का पानी भी सड़क पर बहता है। नई सराय के नाले का पानी हर समय सड़क पर बहता रहता है। स्थानीय लोग नाले की सफाई बारिश से पहले करने की मांग कर रहे हैं। पनबड़िया नाले का पानी हर समय बहता है।

इस नाले पर बनी पुलिया के दोनों ओर नाले में गंदगी जमा रहता है जो बारिश के समय पानी के बहाव को रोकती है। शहर के सभी नालों की तडीझार सफाई कराने को अप्रैल से मई तक अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस बार अभियान चलाने को कार्ययोजना भी नहीं बनी है। नगर पालिका की उदासीनता के चलते लोगाों में रोष है।

इन मोहल्लों के लोग भी परेशान
शहर की घनी आबादी वाले मोहल्लों में सफाई न होने से भारी गंदगी है। इनमें कबूलपुरा, गौटिया, नइ्र बस्ती, नई सराय, कच्ची लीक आदि मोहल्लों के लोग सफाई कराने की मांग को लेकर पालिका प्रशासन से मिल चुके हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं। इससे बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि बारिश से पहले ही नालों की सफाई करा दी जाएगी। नई सराय के नाले का पानी सड़क पर बहने से लोगों को दिक्कत हो रही है इसलिए अप्रैल में इस लाने की मरम्मत कराई जाएगी। उसके बाद सभी नालों को साफ करने को अभियान शुरू किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: कार में कासगंज के युवक का शव मिलने से हड़कंप...शीशा तोड़कर निकाला बाहर

संबंधित समाचार