अयोध्या: परिवहन विभाग की इस योजना से पांच हजार कामर्शियल वाहन मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत

अयोध्या। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जनपद में पांच हजार कमर्शियल वाहन मालिकों को परिवहन विभाग ने राहत देने का मन बनाया है। विभाग की ओर से बकाया वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत बकाया वाहन स्वामियों को छूट प्रदान की जाएगी। …
अयोध्या। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जनपद में पांच हजार कमर्शियल वाहन मालिकों को परिवहन विभाग ने राहत देने का मन बनाया है। विभाग की ओर से बकाया वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत बकाया वाहन स्वामियों को छूट प्रदान की जाएगी। इसमें एक हजार रुपये जमा कर आवेदन करना होगा।
आरपीसिंह ने बताया कि परिवहन ने भी एकमुश्त पेनाल्टी समाधान योजना एक जुलाई से शुरू कर दी है। अप्रैल 2020 से पूर्व के पंजीकृत सभी वाहन स्वामी इसका लाभ उठा सकते हैं। शत प्रति ब्याज माफ की इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। इतना ही नहीं एकमुश्त के साथ ही वाहन स्वामी तीन किस्तों में भी अपना टैक्स जमा कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए वाहन स्वामियों को एआरटीओ कार्यालय में एक हजार रुपये जमा कर आवेदन करना होगा। इसमें आवेदक को विलंब शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी। एक अप्रैल 2020 से पूर्व पंजीकृत वाहनों के बकाया कर वाहनों पर शत प्रतिशत छूट दिया जाएगा। प्रत्येक आवेदनों का एआरटीओ प्रशासन की ओर से परीक्षण किया जाएगा। आरटीओ अयोध्या द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद पेनल्टी में छूट दी जाएगी, जो भी वाहन स्वामी एकमुश्त जमा करना चाहता है वह अधिसूचना के 30 दिनों के अंदर जमा कर सकता है।
पांच हजार वाहन स्वामियों पर 40 करोड बकाया
आरपी सिंह ने बताया कि अयोध्या जनपद में 5016 कमर्शियल वाहन मालिक ऐसे है, जिन पर 40 करोड़ 10 लाख से अधिक का टैक्स बकाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्हें बड़ी राहत दी है। वाहन मालिकों से अपील है कि तय समय में योजना का लाभ उठाएं। योजना के तहत अभी तक दस लोग योजना का लाभ उठा चुकें है। जिन्होंने करीब 10 लाख रुपये जमा कर चुकें है। जिले में करीब 50 हजार वाहनों का कर बकाया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: परिवहन विभाग के पत्र से खुलासा, फिटनेस पर भी उठे सवाल