अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, हुआ रिहर्सल

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, हुआ रिहर्सल

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित होने वाले 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को परिसर में 65 बटालियन एनसीसी के कैटेडों की ओर से कुलाधिपति को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का रिहर्सल किया गया। मौके पर एनसीसी प्रभारी प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, कुलसचिव उमानाथ उपस्थित रहे। एनसीसी कैडेटों ने नायब …

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित होने वाले 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को परिसर में 65 बटालियन एनसीसी के कैटेडों की ओर से कुलाधिपति को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का रिहर्सल किया गया। मौके पर एनसीसी प्रभारी प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, कुलसचिव उमानाथ उपस्थित रहे।

एनसीसी कैडेटों ने नायब सूबेदार शांतिभूषण व सीएचएम बल बहादुर थापा की निगरानी में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर आर्मी बैंड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का रिहर्सल किया। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देशन में दीक्षांत समारोह की शोभा-यात्रा कौटिल्य प्रशासनिक भवन से शुरू होकर स्वामी विवेकानंद सभागार में सम्पन्न हुई।

पढ़ें: प. बंगाल की तर्ज पर उप्र की जनता भी देगी भाजपा को करारा जवाब: अखिलेश यादव

सभागार में छात्राओं की ओर से कुलगीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति हुई। इसके उपरांत कुलपति में स्वागत उद्बोधन का रिहर्सल किया गया। दीक्षांत समारोह की तैयारियों के संबंध में कुलपति ने दीक्षांत शोभा-यात्रा का निरीक्षण करते हुए शीघ्र ही तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। रविवार को शाम 4 बजे फाइनल रिहर्सल किया जायेगा। 26वें दीक्षांत समारोह में कुल 107 स्वर्ण पदक दोए जायेंगे। स्नातक, परास्नातक और पीएचडी उपाधि सहित 1224 उपाधियां दी जायेगी।

अयोध्या: चौड़ीकरण में नहीं होगी तोड़फोड़, हटेगी हनुमानगढ़ी

गोसाईगंज नगर पंचायत के सभागार में पीडब्ल्यूडी के जेई आशुतोष अवस्थी ने कहा कि कस्बे में सड़क चौड़ीकरण के दौरान कोई तोड़फोड़ नहीं किया जाएगा। केवल मौजूदा सड़क जो सात मीटर की है, उसे दस मीटर का बना दिया जाएगा। बाईपास की जद में भीटी पुल के पास मौजूद हनुमानगढ़ी हटाकर दूसरी जगह स्थापित की जायेगी। अधिग्रहण की जद में पड़ने वाले मकान व जमीन का सरकार मुआवजा देगी और बाईपास 24 मीटर का होगा। दरअसल शनिवार को सभागार में पीडब्ल्यूडी व व्यापारियों ने बैठक व कॉफ्रेंस की। इस दौरान जेई आशुतोष अवस्थी ने कहा कि शासन ने गोसाईगंज कस्बे को बचाने के लिए साढ़े पांच किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण के लिए स्वीकृत प्रदान करते हुए करोड़ों रुपये अवमुक्त कर दिया है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…