अयोध्या: पुलिस को मिला पटाखा बनाने का सामान, विस्फोट से गिरी घर की दीवार

अयोध्या: पुलिस को मिला पटाखा बनाने का सामान, विस्फोट से गिरी घर की दीवार

अयोध्या। थाना इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के सेमरा गांव में गुरुवार देर रात एक घर में जबरदस्त धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवार व टीन शेड उखड़ गए। मौके पर अफरा-तफरी वाला माहौल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए एक …

अयोध्या। थाना इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के सेमरा गांव में गुरुवार देर रात एक घर में जबरदस्त धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवार व टीन शेड उखड़ गए।

मौके पर अफरा-तफरी वाला माहौल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए एक युवक को जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस को जांच में घटनास्थल से अवैध पटाखा बनाने के सामान व सबूत मिले हैं।

क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेमरा गांव के सलीम उल्लाह का पुत्र इमरान धमाके में घायल हो गया। सूचना थी कि मकान में गैस सिलेंडर का विस्फोट है। जानकारी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की तो पटाखा व आतिशबाजी के सामान मिले।

सभी साक्ष्य को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों को कहना है कि इमरान के परिजन घर पर ही शादी विवाह में आतिशबाजी करने के लिए गोला पटाखा बनाया करता था।

इमरान के परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पहुंचे ग्रामीणों ने विस्फोट से घायल इमरान को किसी तरीके से घर से निकाल कर आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिग्टनगंज ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटनास्थल का एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

पढ़ें-सिलेंडर विस्फोट कांड : चादर तान कर सो रही भगतपुर पुलिस