अयोध्या: एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर

अयोध्या: एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर

अयोध्या। जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में हुआ। तीन दिवसीय चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर 10, 12 व 14 बालक-बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, बाल थ्रू ,लंबी कूद, गोला फेंक की स्पर्धा आयोजित की गई। सभी वर्गों में 40 पदों के लिए 22 …

अयोध्या। जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में हुआ। तीन दिवसीय चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर 10, 12 व 14 बालक-बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, बाल थ्रू ,लंबी कूद, गोला फेंक की स्पर्धा आयोजित की गई।

सभी वर्गों में 40 पदों के लिए 22 विद्यालयों के 350 खिलाड़ियों ने अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उद्घाटन करने पहुंचे जिला एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन गिरीश पति त्रिपाठी व संघ के अध्यक्ष डॉ संजय तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पढ़ें: अमेठी: टेट परीक्षा को लेकर सपा के फ्रंटल पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव परमेंद्र सिंह व ऑर्गेनाइजर सचिव धर्मेंद्र सिंह ने किया। जिला चैंपियनशिप के आकर्षण का केंद्र बिंदु अंडर 10 वर्ग के बालक बालिका प्रतियोगी रहे। इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, चंद्र शेखर सिंह, योगेश्वर सिंह, सुनील अवस्थी उग्रसेन मिश्रा, रोहित त्रिपाठी, मनीष सिंह व भगवान दास सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षक व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल: सिनेमा के सरोकारी स्वरूप पर आधारित सिनेमा का हुआ प्रदर्शन

अशफाक-बिस्मिल सभागार में 15वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ हुआ था। कार्यक्रम के दूसरे दिन पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने अपने संघर्षमयी जीवन पर 2009 में बनी फिल्म दस्तावेजी फिल्म के संस्मरणों को साझा किया। अवाम का सिनेमा की ओर से बनाई गई। इस फिल्म को देखकर दर्शकों के आंसू छलक आये। वरिष्ठ फिल्म अभिनेता शक्ति कुमार मिश्रा ने कहा कि अवाम का सिनेमा जैसे आयोजन छोटे शहरों में सरोकारी सिनेमा के बारे में बेहतर समझ पैदा कर रहें हैं जो अपनी बदौलत बदलाव के बड़े कैनवस का निर्माण कर रहे हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : हादसे का शिकार होने से बची नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रैक पर रख दिया था एक क्विंटल का पत्थर...बड़ी साजिश का होगा खुलासा?
लखीमपुर खीरी: 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
अयोध्या में स्थापित भगवान श्रीराम की हूबहू प्रतिमा बांदा में की गई स्थापित; मूर्तिकार को मिला इतने रुपये का नगद इनाम
हरदोई: तेज़ रफ्तार की चपेट में आने से शराब ठेके के सेल्समैन की हुई मौत, जगदीशपुर-साण्डी रोड पर हुआ हादसा
अमरोहा : महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति ने भी किया जान देने का प्रयास
Health Tips: क्या आप को पता है रोने से सेहत को कितना होता फायदा?, जाने कई राज