अयोध्या: अग्निशमन स्मृति दिवस पर SSP सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीदों को किया नमन, दी श्रद्धांजलि
अयोध्या। पुलिस लाइन में गुरुवार को अग्निशमन स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी शैलेश पांडे व मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस विभाग के जांबाज हमेशा देश व समाज की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान …
अयोध्या। पुलिस लाइन में गुरुवार को अग्निशमन स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी शैलेश पांडे व मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस विभाग के जांबाज हमेशा देश व समाज की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि फायर ब्रिगेड के दस्ता के जवान अपनी जान पर खेलकर लोगों की जिंदगी बचाते हैं। ऐसे में उनका ये कार्य सराहनीय है।
उन्होंने 1944 में मुंबई में हुए हादसे में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जलयान में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे, जिनकी याद में प्रत्येक वर्ष ये आयोजन होता चला आया है। आज ही के दिन से अग्निशमन सेवा सप्ताह का भी शुभारंभ हो गया, जो कि 20 अप्रैल तक चलेगा।