अयोध्या: 40 से अधिक मेयर रामलला का दर्शन कर हुए निहाल

अयोध्या: 40 से अधिक मेयर रामलला का दर्शन कर हुए निहाल

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में शनिवार को पहुंचे देश के 40 महानगरों के मेयर रामलला का दर्शन करने के बाद अभिभूत दिखे। बजरंगबली का आशीर्वाद व माता सरयू का दीदार कर सभी ने अयोध्या की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पहले दो लग्जरी बसों से रामनगरी पहुंचे मेयर व उनके परिवारीजन का भव्य स्वागत हुआ। …

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में शनिवार को पहुंचे देश के 40 महानगरों के मेयर रामलला का दर्शन करने के बाद अभिभूत दिखे। बजरंगबली का आशीर्वाद व माता सरयू का दीदार कर सभी ने अयोध्या की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पहले दो लग्जरी बसों से रामनगरी पहुंचे मेयर व उनके परिवारीजन का भव्य स्वागत हुआ।

अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने आए हुए सभी महापौर को रामनामी ओढ़ाई व स्मृति चिह्न भेंट किया। कर्नाटक, जम्मू, हरियाणा व गुजरात आदि राज्यों से मेयर आए थे। काशी में अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक के बाद शनिवार को तकरीबन 40 मेयर अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे।

देवकाली बाईपास स्थित एक होटल में उनके स्वागत में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय मौजूद रहे। सभी को सम्मानित करने के बाद ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि 500 वर्ष की गुलामी का प्रतीक रहे स्थान पर अब भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। राम सबके आराध्य हैं। उनका दर्शन हर कोई करना चाहता है।

पढ़ें: मुरादाबाद : मॉकड्रिल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था में मिली खामियां, दिए निर्देश

उन्होंने मोदी की ओर से काशी में दिए गए संदेश को सुनाते हुए कहा कि अपनी पुरातन संस्कृति को बचाएं और आधुनिकता से साथ उन शहरों को बचाएं जहां नदियां हैं और वहां नदी उत्सव मनाएं। सभी मेयर रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद काशी के लिए रवाना हो गए।

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, हुआ रिहर्सल

अवध विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित होने वाले 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को परिसर में 65 बटालियन एनसीसी के कैटेडों की ओर से कुलाधिपति को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का रिहर्सल किया गया। मौके पर एनसीसी प्रभारी प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, कुलसचिव उमानाथ उपस्थित रहे। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….