अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर आवासीय परिसर व संघटक महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक विस्तारित की है। पूर्व में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की 31 मई थी। कुलपति ने बोर्ड …

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर आवासीय परिसर व संघटक महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक विस्तारित की है। पूर्व में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की 31 मई थी।

कुलपति ने बोर्ड व विश्वविद्यालयों के परीक्षा परिणामों में विलम्ब होने के कारण छात्रहित में समस्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक विस्तारित कर दी है। वही परिसर के व्यवसायिक वोकेशनल पाठ्यक्रमों में मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, फैशन डिजाइनिंग गारमेंट टेक्नोलॉजी, परफॉर्मिंग आर्ट विषय संचालित है।

इन विषयों में वर्तमान पाठ्यक्रम की मांग को देखते हुए अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते है। अविवि आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो एसएस मिश्र ने बताया कि परिसर, संघटक व सम्बद्ध महाविद्यालयों के एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय, एमएड, एमपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसकी तिथि भी तीस जून तक बढ़ाई गई है।

पढ़ें-अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि