बरेली: नवाबगंज के महाविद्यालय में होगी एक्वापंक्चर की पढ़ाई

बरेली, अमृत विचार। शासन स्तर पर प्रदेश में संघटक महाविद्यालयों का संचालन कराया जाएगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत 13 राजकीय महाविद्यालयों में क्षेत्र और जरूरत के हिसाब से पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। शुक्रवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कुलसचिव डा. राजीव कुमार के साथ नवाबगंज के निर्माणाधीन महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस …
बरेली, अमृत विचार। शासन स्तर पर प्रदेश में संघटक महाविद्यालयों का संचालन कराया जाएगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत 13 राजकीय महाविद्यालयों में क्षेत्र और जरूरत के हिसाब से पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।
शुक्रवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कुलसचिव डा. राजीव कुमार के साथ नवाबगंज के निर्माणाधीन महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस महाविद्यालय का लगभग 70 से 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन इसी सत्र से इस महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस महाविद्यालय में फिशरीज व एक्वापंक्चर के पाठ्यक्रम संचालित करने पर सहमति बनी है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को प्रदान किए गए 13 राजकीय संघटक महाविद्यालयों में जिनमें निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनमें इस सत्र से कक्षा संचालन का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कुलपति ने पूरे निर्माण कार्य का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक बिजनौर और पुवायां में बन रहे राजकीय महाविद्यालय भी 70 फीसदी से अधिक बनकर तैयार हो गए हैं। एक महाविद्यालय में बीए, बीएससी व बीकॉम और एक महाविद्यालय में बीएड व एमएड की पढ़ाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रोफेसर संजय गर्ग, डा. अमित सिंह एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्या रानी भी उपस्थित रहीं।