हल्द्वानी: पुलिस के छापामारी, बिना अनुमति के संचालित हो रहे दो स्पा सेंटर पकड़े

हल्द्वानी: पुलिस के छापामारी, बिना अनुमति के संचालित हो रहे दो स्पा सेंटर पकड़े

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने स्पा सेंटरों पर छापामारी की। इस दौरान दो स्पा सेंटर बिना अनुमति के संचालित होते पकड़े गए। जबकि अधिकांश स्पा सेंटरों में ग्राहकों की नियमानुसार रिकॉर्ड नहीं  लिया जा रहा था। इस पर पुलिस ने स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने स्पा सेंटरों पर छापामारी की। इस दौरान दो स्पा सेंटर बिना अनुमति के संचालित होते पकड़े गए। जबकि अधिकांश स्पा सेंटरों में ग्राहकों की नियमानुसार रिकॉर्ड नहीं  लिया जा रहा था। इस पर पुलिस ने स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में चालान किया है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। टीम सबसे पहले लोटस स्पा सेंटर निकट अजंता चौराहा पहुंचीं। यहां स्पा सेंटर संचालन के लिए जरूरी अनुमति नहीं थी। वहीं मसाज कराने आने वालों का रिकॉर्ड नाम, पता, पहचान पत्र वगैरह भी नहीं लिया गया था। इसके बाद टीम ने तिकोनिया स्थित रॉयल मसाज व फुल बॉडी स्पा सेंटर का निरीक्षण किया। यहां भी सेंटर संचालन की अनुमति नहीं थी।

इस सेंटर में भी मसाज कराने आने वालों का रिकॉर्ड मेंटेन नहीं किया गया था। इन दोनों सेंटरों में कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया था। फिर टीम  ने द क्लाउड 9 स्पा सेंटर निकट एमबीपीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। इस सेंटर में मसाज कक्ष  भी मानकों के अनुसार नहीं बनाए गए थे। यहां भी मसाज कराने आने वालों लोगों का रिकॉर्ड नहीं रखा गया था न ही पहचान पत्र लिए गए थे। इतना ही कर्मचारियों का भी रिकॉर्ड नाम, पता, पहचान पत्र वगैरह नहीं रखा गया था।

इस पर राजपुरा चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने तीनों स्पा सेंटरों का 52/83 पुलिस एक्ट में चालान किया। वहीं स्पा सेंटरों में मौजूद कर्मचारियों का कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन पर 5200/- का नगद चालान किया। पुलिस अब लोटस और रॉयल मसाज स्पा सेंटरों के खिलाफ रिपोर्ट एसडीएम को भेजने की तैयारी कर रही है।