हल्द्वानी: रोडवेज बसों से आने वाले सैलानियों की नहीं हो रही आरटीपीसीआर जांच

हल्द्वानी: रोडवेज बसों से आने वाले सैलानियों की नहीं हो रही आरटीपीसीआर जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जिले के बॉर्डर पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है लेकिन रोडवेज बसों से आने वाले सैलानियों की जांच नहीं हो रही है। ऐसे में सैलानियों ने रोडवेज बसों से आना शुरू कर दिया है। रविवार को तल्लीताल थाना एसआई दीपक बिष्ट डांट पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जिले के बॉर्डर पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है लेकिन रोडवेज बसों से आने वाले सैलानियों की जांच नहीं हो रही है। ऐसे में सैलानियों ने रोडवेज बसों से आना शुरू कर दिया है।

रविवार को तल्लीताल थाना एसआई दीपक बिष्ट डांट पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान  उन्होंने चार युवकों को बिना मास्क घूमते  पकड़ा। जब उन्होंने फटकार लगाई और पूछताछ की तो वह बरेली से घूमने आए हैं। जब उनका सिटी पोर्टल रजिस्ट्रेशन, आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की जांच की गई तो पता चला कि वह रोडवेज बस से आए थे। रोडवेज बस में चेकिंग नहीं हो रही थी। इस पर पुलिस ने

राशिद हसन, आकिब, बिलाल खान और सलमान अली निवासी बरेली के खिलाफ महामारी एक्ट में चालान किया। इसके बाद पुलिस ने चारों युवकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जो निगेटिव निकला। इस पर पुलिस ने चारों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि बाहर से आने वाले सैलानियों की जांच हो रही है, यदि रोडवेज बसों में चेकिंग नहीं हो रही है तो जल्द ही जांच शुरू की जाएगी।

ताजा समाचार