अल्मोड़ा: बारिश से आठ मार्गों पर आवाजाही ठप
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले की आठ सड़कों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। इन मार्गों पर जगह जगह भूस्खलन के कारण मलबा और बड़े बड़े बोल्डर आ गए हैं। जबकि कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त भी हुई हैं। पिछले कई दिनों …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले की आठ सड़कों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। इन मार्गों पर जगह जगह भूस्खलन के कारण मलबा और बड़े बड़े बोल्डर आ गए हैं। जबकि कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त भी हुई हैं।
पिछले कई दिनों से पर्वतीय जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश का सबसे अधिक असर सड़क मार्गों पर पड़ा है। जिले में अब भी आठ आंतरिक मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह ठप है। जिस कारण अब लोगों को पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। मार्ग बंद होने के कारण इन क्षेत्रों में दैनिक उपयोग की सामग्री की सप्लाई नहीं हो रही है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के कारण जिले की अधिकांश नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।
कोसी, रामगंगा, जैगन, सरयू, विनोद, सांई नदियों उफान पर हैं। जिसे लगातार भू कटाव भी हो रहा है। सुरक्षा के मद्देजनर प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए वहां लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें भेजी गई हैं। शीघ्र ही बंद पड़े मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
इन मार्गों पर आवाजाही है ठप
दशौला-मेल्टा, जैंती-पीपली, काफलीखान-लोहाघाट, दन्या-आरा सप्लड़, सुआखान-चायखान, बासोट- बिनोली, वल्मरा-चैनोली, बदीकोट-खुरेड़ी, विश्वनाथ- जसकोट व चमकना मोटा मार्ग।