व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका से बाजार ढेर, सेंसेक्स में 192 और निफ्टी में 73 अंकों की गिरावट

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताबड़तोड़ टैरिफ लगाने की घोषणा से वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका में विश्व बाजार में आई गिरावट से स्थानीय स्तर पर आईटी, ऑटो, रियल्टी, टेक औश्र फोकस्ड आईटी समेत 18 समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार ढेर हो गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 191.51 अंक टूटकर 77,414.92 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 72.60 अंक उतरकर 23519.35 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.68 प्रतिशत की गिरावट लेकर 41,531.12 अंक और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत फिसलकर 46,638.13 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में 4119 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2499 में बिकवाली जबकि 1497 में लिवाली हुई वहीं 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए रखी गई कुल 2976 कंपनियों के शेयरों में से 1807 में गिरावट जबकि 1099 में तेजी रही वहीं 70 में टिकाव रहा। बीएसई में तेल एवं गैस, बैंकिंग और एफएमसीजी में 0.67 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर अन्य 18 में गिरावट का रुख रहा।
इससे कमोडिटीज 0.37, सीडी 1.00, ऊर्जा 0.04, वित्तीय सेवाएं 0.02, हेल्थकेयर 0.12, इंडस्ट्रियल्स 0.36, आईटी 1.77, दूरसंचार 0.79, यूटिलिटीज 1.08, ऑटो 1.07, कैपिटल गुड्स 0.15, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.62, धातु 0.43, पावर 0.97, रियल्टी 1.44, टेक 1.39, सर्विसेज 0.79 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.87 प्रतिशत लुढ़क गए। विदेशी बाजारों का रुझान नकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21, जर्मनी का डैक्स 0.98, जापान का निक्केई 1.80, हांगकांग का हैंगसेंग 0.65 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.67 प्रतिशत कमजोर रहा।
ये भी पढ़ें- Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब