बलरामपुर में एसयूवी के पलटने से तीन नेपाली नागरिकों की मौत, चार घायल

बलरामपुर (उप्र)। बलरामपुर जिले में साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के पटलने से तीन नेपाली नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को बहराइच जिला अस्पताल ले जाया गया है।
तुलसीपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृज नंदन राय ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार देर शाम उस समय हुई जब 10 यात्रियों को लेकर एसयूवी नेपाल के डांग जिले से वाराणसी की ओर जा रही थी। सीओ ने बताया कि नगाई बसईडीह गांव के पास साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और एसयूवी अनियंत्रित होकर पलट गयी।
उन्होंने बताया कि कार में सवार प्रवीर खत्री (70) की मौके पर ही मौत हो गयी। राय ने बताया कि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। सीओ ने बताया कि उपचार के दौरान युवराज (38) और धनबली (80) की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि शेष चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- बलरामपुर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सुशासन मेले का किया निरीक्षण