Auraiya में कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला: ईंट-पत्थर से कुचला, शराब पीकर आए-दिन करता था मारपीट, जानिए पूरा मामला

Auraiya में कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला: ईंट-पत्थर से कुचला, शराब पीकर आए-दिन करता था मारपीट, जानिए पूरा मामला

औरैया, अमृत विचार। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। जब सुबह ग्रामीणों ने गांव के एक किलोमीटर गेहूं के खेत में वृद्धा का शव देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की। मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात एसपी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मौके पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के पुत्र पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

गांव दौलतपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्धा कमला देवी पत्नी स्व. रामरतन दोहरे बीते बुधवार की शाम से घर से गायब थी। गुरुवार की देर शाम गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने गांव निवासी रामनाथ के गेंहू के खेत मे खून से लथपथ वृद्धा का शव देखा। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मृतका के पुत्र पुष्पेंद्र व पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व सीओ अजीतमल अशोक कुमार ने जांच-पड़ताल की। 

मृतका का चेहरा ईंट-पत्थर से कुचला हुआ था। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतका के पुत्र को हिरासत में लिया है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिजीत आर शंकर ने घटना की विस्तृत जानकारी ली। सीओ अजीतमल अशोक कुमार ने बताया कि मृतका के भाई याकूबपुर निवासी मुन्नीलाल की तहरीर पर पुष्पेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

मृतका के भाइयों ने बताई बहन की पीड़ा

मृतका के मायके याकूबपुर थाना बेला से आये भाई मुन्नीलाल और मस्तराम ने घटना स्थल पर बताया कि बहन का बेटा पुष्पेंद्र शराब और गांजा पीने का आदी है। वह आये दिन अपनी मां को मारता पीटता था। बहन घर याकूबपुर आकर बताती थी कि बेटा खेत बेचने का दबाव बनाता है। मना करने पर मारपीट करता है। बहन अपने पुत्र से काफी परेशान रहती थी। बहन के नाम पर लगभग पांच विस्वा खेत है। बेटा चाहता था कि खेत बेंचकर पैसा दे दें, बहन ऐसा करने को तैयार नहीं थी। बेटा अपनी मां को खेत नहीं बेंचने पर मारपीट करता था। बहन खुद मजदूरी करती थी। पुष्पेंद्र कुछ काम नहीं करता था। वह मां के ऊपर निर्भर था, बहन की गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

पुष्पेंद्र की पत्नी भी आठ महीनों से नहीं रहती थी साथ

मृतका का पुत्र पुष्पेंद्र की पत्नी मंजू पति की नशे की लत के कारण लगभग 8 महीने से अपने मायके गांव नगला भगोती थाना इकदिल जनपद इटावा मे अपने तीन बच्चों को लेकर रह रही थी। पति से शराब और गांजा पीने को लेकर अनबन बनी रहती थी। सास की हत्या की सूचना पर पत्नी गुरुवार रात को ही अपने मायके से ससुराल वापस आई। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: बैंकों से जुड़े पेंशनर्स बोले- वेतन बढ़ोत्तरी और पेंशन अपडेशन करें, ओपीएस ही मंजूर