Ayodhya News: शम्भू और खनौरी बार्डर पर किसानों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, संयुक्त किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
Demonstration over arrest of farmers: शम्भू व खनौरी बार्डर पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों को जबरन हटाने, बर्बरता पूर्वक लाठी चलाने, किसान नेताओं की गिरफ्तारी तथा किसानों की अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को देशव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय तहसील सदर पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर को सौंपा।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एवं अन्य नेताओं की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक कदम बताते हुए किसानों पर ढाए जा दमन पर रोक लगाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि देश का पेट भरने वाले अन्नदाताओं के साथ सरकार दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। ज्ञापन के माध्यम से एमएसपी पर शीघ्र कानून बनाने, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की मांगें मानकर अनशन समाप्त कराने, किसान नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने एवं गिरफ्तार किसानों को तत्काल रिहा करने, पंजाब सरकार द्वारा किसानों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की जांच की मांग की गई है।
ज्ञापन देते समय संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मया राम वर्मा, किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी, किसान नेता अशोक यादव , मजदूर नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, किसान सभा के विनोद सिंह, केआर यादव, बृजलाल लाल वर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा, स्वामी नाथ पटेल, ओमप्रकाश यादव, रामतेज वर्मा, अभिषेक वर्मा, अभिनेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya : एक ही रात में भाजपा नेता समेत पांच घरों में लाखों की चोरी
