बिजनौर : आग लगने से दो घर जलकर राख, एक भैंस की मौत...70 हजार रुपये भी स्वाहा

बिजनौर : आग लगने से दो घर जलकर राख, एक भैंस की मौत...70 हजार रुपये भी स्वाहा

बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सद्दोबेर बैरखा में कूड़े के ढेर में लगी आग की चिंगारी तेज हवा के साथ उड़कर दो घरों में जा गिरी, जिससे वहां आग भड़क उठी। इस हादसे में एक भैंस की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा, दोनों परिवारों के करीब 70 हजार रुपये नकद और घरेलू सामान जलकर राख हो गए।

गांव में अफरा-तफरी, नमाज के लिए गए थे घरवाले
आग लगने के समय अब्दुल सत्तार और इमरान के परिवार के लोग नमाज अदा करने गए हुए थे। अचानक आग इतनी तेजी से फैली कि घर में बंधे मवेशी आग की चपेट में आ गए। लपटें इतनी भयानक थीं कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

लाखों का नुकसान, नकदी भी जलकर राख
अब्दुल सत्तार ने बताया कि उनके घर में रखे 50,000 नकद आग की चपेट में आ गए। उनकी एक भैंस पूरी तरह जल गई, जबकि दूसरी गम्भीर रूप से झुलस गई। इमरान के घर में रखा अनाज, आटा, चावल, कपड़े और 20,000 नकद भी राख में तब्दील हो गए। आग लगने की वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।

ग्रामीणों ने की मदद, दमकल विभाग की टीम पहुंची
आग लगने की खबर सुनते ही गांव वाले बाल्टी और पानी लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची, तब तक घरों का काफी नुकसान हो चुका था।इस हादसे के बाद पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म मामले में दो दोस्तों को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया